Amit Shah Likely To Visit Jammu & Kashmir as situation remains tense . Panic gripped the Kashmir Valley after the Jammu and Kashmir (J&K) government's security advisory on Friday for tourists and pilgrims of Amarnath Yatra to curtail their pilgrimage. The tourists and the Amarnath Yatra pilgrims started leaving the Kashmir Valley on Saturday, even as J&K Governor Satya Pal Malik said there was no need to panic. The airfares of the airlines rising to abnormally high levels also created panic among the tourists and the Amarnath Yatra pilgrims.
जम्मू-कश्मीर की मौजूदा हालात के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले हफ्ते कश्मीर का दौरा करेंगे।सूत्रों के मुताबिक अमित शाह संसद सत्र के बाद दो दिनों के लिए घाटी का दौरा सकते हैं. वो जम्मू भी जाएंगे..उनका ये दौरा बहुत अहम माना जा रहा है। जैसे ही ये खबर मीडिया में आई, विपक्षी दलों के नेता सकते में आ गए हैं। हालांकि अभी अधिकारिक तौर पर यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि अमित शाह का दौरा कितने दिन का होगा, लेकिन माना जा रहा है कि वे दो दिन के लिए वहां पर ठहरेंगे।
#AmitShah #AmitShahKashmirvisit #IndianArmy #JammuKashmir